कोरोना वायरसः एम्स में 23 मार्च से बंद होंगे मरीजों के वॉक-इन रजिस्ट्रेशन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने कहा है कि कोरोना के चलते यह निर्णय लिया गया है कि 23 मार्च से ओपीडी में मरीजों का नियमित वॉक-इन के तहत जो रजिस्ट्रेशन होता है उसे रोक दिया जाएगा। यह नियम स्पेशेलिटी क्लिनिक और एम्स के सभी केंद्रों पर लागू होगा।
एम्स में सभी गैर जरूरी ऑपरेशनों पर रोक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बने हालात के चलते सभी गैरजरूरी ऑपरेशनों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। शुक्रवार सुबह निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
शनिवार से एम्स में सभी गैरजरूरी ऑपरेशनों पर रोक लग जाएगी। संस्थान में केवल आपातकालीन और जीवन बचाने वाले ऑपरेशन ही किए जा सकेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एम्स में दिन साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑपरेशन होते हैं। इनमें एम्स के मुख्य अस्पताल के अलावा ट्रॉमा सेंटर, झज्जर स्थित एनसीआई, न्यूरो कार्डिएक सेंटर आदि शामिल हैं।
सभी शाखाओं सहित मुख्य अस्पताल में आपात मरीजों को छोड़कर सभी के ऑपरेशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि स्थिति गंभीर होने पर ही एम्स में संपर्क करें। गैरजरूरी ओपीडी और ऑपरेशन कराने वाले मरीज कुछ समय तक घरों में ही आराम करें। कोरोना वायरस को लेकर बने हालात नियंत्रण में आने तक ये आदेश लागू रहेंगे।
डॉक्टर कर रहे अपील, कम से कम आएं अस्पताल
केंद्र और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ओपीडी में आने वाले मरीजों से आग्रह किया जा रहा है कि वह कम से कम ही अस्पताल आएं। इसके चलते कई अस्पतालों ने ओपीडी का समय डेढ़ से दो घंटे तक घटा दिया है। इसके बावजूद लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों को खुद जाकर मरीजों व तीमारदारों को समझाना पड़ रहा है।
एम्स में शुक्रवार सुबह जीरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉ. विजय गुर्जर ओपीडी में लोगों से अपील करते दिखाई दिए कि जितना हो सके लोग कम से कम अस्पताल आएं। डॉ. गुर्जर ने कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस से बचाव की जरूरत है और इसके लिए जरूरी है कि जितना हो सके, आप घर पर ही रहें। ज्यादा जरूरी होने पर ही अस्पताल आएं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। यदि किसी डिपार्टमेंट में या फिर दवा की दुकान पर भीड़ लगी है तो एक-दूसरे से चिपककर खड़े ना हों, एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
ओपीडी में यदि आप आए हैं तो कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। यह ना सोचें कि दूरी बनाकर खड़े होंगे तो कोई और लाइन में लग जाएगा। सभी को नंबर से देखा जाएगा। साथ ही जहां कुर्सियां खाली हैं, वहां एक-एक कुर्सी छोड़कर ही बैठें