कोरोना वायरसः दिल्ली में मॉल, ब्यूटी पार्लरों-सैलून बंद, रविवार को नहीं चलेगी मेट्रो

 


कोरोना वायरसः दिल्ली में मॉल, ब्यूटी पार्लरों-सैलून बंद, रविवार को नहीं चलेगी मेट्रो


देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ दिल्ली में अब तक 17 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना अपने तीसरे चरण में न पहुंचे इसे लेकर केंद्र समेत राज्य सरकारें भी अलर्ट हैं। इसी के तहत आज दिल्ली सरकार ने सभी मॉल बंद करने के आदेश दिए  हैं। इसी के साथ दिल्ली के सभी बाजार 21 से 23 मार्च तक बंद रहेंगे। रविवार को मेट्रो का संचालन भी नहीं होगा। हालांकि ग्रॉसरी, दवाइयां और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। 


 

दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए, हम सभी मॉल (किराना, फार्मेसी और उनमें सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं।

सीएम केजरीवाल ने ये भी बताया कि उन्होंने सभी विभागों के अध्यक्षों और सचिवों से मुलाकात की। 31 मार्च तक सभी गैर-जरूरी बैठकें जो जनता के साथ की जाती हैं वो 31 मार्च तक स्थगित रहेगी। सिर्फ जरूरी गतिविधियां होंगी। गैर-जरूरी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए हैं। सभी स्थायी और अस्थायी कर्मियों को इस अवधि के लिए वेतन दिया जाएगा।

जनता कर्फ्यू के दिन कनॉट प्लेस रहेगा बंद
जनता कर्फ्यू के दिन यानी 22 मार्च को कनॉट प्लेस भी बंद रहेगा। यह जानकारी नई दिल्ली व्यापारी संघ के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने दी है।

जनता कर्फ्यू के दिन नहीं चलेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें
रविवार को हरियाणा रोडवेज का संचालन बंद रहेगा। 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू के चलते रोडवेज का संचालन बंद रहेगा। यह निर्देश हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा जारी किया गया है। सभी कर्मचारियों को घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।