कोरोना वायरस: 'जनता कर्फ्यू' को कामयाब बनाने में जुटी दिल्ली पुलिस, सोशल डिस्टेंस को दे रही बढ़ावा

 


कोरोना वायरस: 'जनता कर्फ्यू' को कामयाब बनाने में जुटी दिल्ली पुलिस, सोशल डिस्टेंस को दे रही बढ़ावा



सार


राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थलों पर 'सोशल डिस्टेंस' को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली पुलिस ने शनिवार को विशेष प्रयास किया। नई दिल्ली के विभिन्न पार्कों और चौराहों पर जाकर पुलिसकर्मियों ने वहां बैठे लोगों को एक तय दूरी बनाने के लिए कहा है।

 

विस्तार


कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने अब पूरी तरह कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' में सहयोग देने का आह्वान किया है। दिल्ली-एनसीआर के लोग 'जनता कर्फ्यू' का पूरी तरह पालन करें, इसके लिए दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हो गई है।



 

राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के बीच एक तय दूरी बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने शनिवार को विशेष प्रयास किया है। नई दिल्ली के विभिन्न पार्कों और चौराहों पर जाकर पुलिसकर्मियों ने वहां बैठे लोगों को एक तय दूरी बनाने के लिए कहा है। पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, राजीव चौक, जनपथ और दूसरे विभिन्न मार्गों पर स्थित पार्कों में पुलिसकर्मी पहुंच रहे हैं।
 

बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को हराने के लिए रविवार को सभी लोगों से सहयोग मांगा है। इसे 'जनता कर्फ्यू' का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि भारतीयों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस आपदा ने दुनिया भर के लोगों को संकट में डाल दिया है।

ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली में कोरोना वायरस के सामूहिक संक्रमण को रोकने के लिए 21, 22 और 23 मार्च को सभी बाजार बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस भी लोगों से एक तय दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है।